एक बड़ी खबर आ रही है पूरे बिहार में AES (एक्यूट इंसे’फलाइटिस सिं’ड्रॉम) का ख’तरा बढ़ता ही जा रहा है इससे हो रही मौ’त का सि’लसिला लगातार बढ़ रहा हैं. वही अगर मुजफ्फरपुर की बात करें तो इस इंसे’फेलाइटिस से अब तक 40 बच्चों की मौ’त हो चुकी है.

जानकारी के अनुसार रविवार की रा’त से सोमवार देर रा’त तक 21 बच्चों की मौ’त हो चुकी है. इस दौरान 30 नए बच्चे बी’मार हुए हैं जिनको तुरंत ही SKMCH में भ’र्ती कराया गया है. वही शहर के अन्य अस्प’तालों में अब तक 40 बच्चों की मौ’त की सूचना आयी है.

बच्चों की बी’मारी को म’द्दे नज़र रखते हुए चार ICU भी चालू कर दिया गया हैं, इसके बावज़ूद भी बेड कम पड़ रहे हैं. है’रानी की बात ये है कि एक ही बेड पर दो-दो बच्चों का इला’ज करने की नौ’बत आ गयी है. इतनी मु’श्कितो के बावजूद भी इस बीच SKMCH से अच्छी खब’र भी आ रही है और इ’लाज के लिए भर्ती कुछ बी’मार बच्चे ठीक होते नज़र आ रहे हैं. वही 6 बच्चों को बेहतर इ’लाज के बाद PICU से सामान्य वार्ड में शिफ्ट करने का प्रबंध किया गया है. वहीं सरकारी आंकड़ों में मौ’त की संख्या अभी भी 12 बताई जा रही है.

Input : news 18