मुज़फ़्फ़रपुर के इमली चट्टी में ब’दमाशों ने एक घ’टना को अं’जाम दिया. जानकारी के मुताबिक ब्रह्मपुरा थाना के इमलीचट्टी के पास ट्रैवल एजेंसी के संचालक को बुधवार की सुबह अ’पराधियों ने बेर’हमी से मा’री गो’ली.

बताया जा रहा है कि संचालक को चार गि’लियाँ लगी है. तीन गो’ली पेट में और एक गो’ली संचालक के हाथ मे लगी है . इतना कुछ होने के बावजूद भी वे कार्यालय से बाहर निकलकर अप’राधियों के पीछे भा’गे. लेकिन, बताया जा रहा है कि उसका साथी पहले से बाइक स्टार्ट कर जिला परिषद मार्केट के बाहर रुका हुआ था.

संचालक का नाम सोनू ठाकुर उर्फ निशांत बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार गो’ली मा’रने वाला बाइक पर सवार था वो फा’यरिंग करते हुए जल्दी में स्टेशन रोड की तरफ भा’ग निकला. उसके साथ ही इस घ’टना में उस बद’मास के साथ अन्य अ’पराधी भी शामिल थे. गो’ली लगने के बाद संचालक कार्यालय से बाहर निकले और शो’र मचाते हुए जमीन पर गि’र गए.

ये देख कर आसपास के काफी लोग एकजुट हो गए। उन्हें इस हा’लत में देख आस पास के लोगों ने ऑटो में ला’दकर बैरिया स्थित एक निजी अ’स्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन, उस जगह पर चिकित्सक के नहीं उपलब्ध रहने पर इ’लाज में देर से हुई। इसके कारण गु’स्से में आकर परिजन ने हं’गामा करना शुरू कर दिया. चिकित्सक को कॉल कर फौरन अ’स्पताल बुलाया। इसके बाद इ:लाज शुरू हुआ.

Input : Dainik Jagran