चीन के तीन बैंकों ने अनिल अंबानी को झटका दिया है। इन बैंकों ने रिलायंस कम्युनिकेशंस से 2.1 अरब डॉलर यानी 14,637 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाने को कहा है। अंबानी को यह कर्ज चाइना डेवलपमेंट बैंक, इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना और एक्जिम बैंक ऑफ चाइना ने दिया था।

इसमें से चाइना डेवलपमेंट बैंक ने अनिल अंबानी को 9,860 करोड़ रुपये का कर्ज दिया था। वहीं एक्जिम बैंक ऑफ चाइना और कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना ने अनिल अंबानी को क्रमश: 3,360 और 1,554 करोड़ रुपये का कर्ज दिया था। रिलायंस कम्यूनिकेशंस के कुल कर्ज की बात करें, तो यह आंकड़ा 47,234 करोड़ रुपये है।
दिवालिया होने की अर्जी देने से पहले मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो ने आरकॉम के लिए 17,000 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी। लेकिन नियामक बाधाओं के चलते यह सौदा नहीं हो सका।
पिछले तीन हफ्तों में अनिल अंबानी की कंपनी का शेयर 57 फीसदी तक गिर चुका है।
