एपल ने अपने मैकबुक प्रो 2015 को वापस लेने का फैसला किया है। कंपनी ने कहा है कि मैकबुक प्रो 2015 में आ’ग लगने की संभावना है, हालांकि एपल ने यह भी साफ किया है मैकबुक प्रो के कुछ ही यूनिट में यह दिक्कत है।

कंपनी के एक बयान के मुताबिक सितंबर 2015 से फरवरी 2017 के बीच बेचे गए मैकबुक प्रो की बैटरी में गर्म होने की दि’क्कत है। ऐसे में इन्हें वापस लेने का फैसला किया गया है। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर भी ऐसे लैपटॉप का सीरियल नंबर जारी किया है, जहां से आप अपने लैपटॉप को चेक कर सकते हैं। बैटरी के गर्म होने की समस्या मैकबुक प्रो के 15 इंच और 13 इंच वाले मॉडल में आई है।

कंपनी ने ग्राहकों से कहा है कि वह एपल की वेबसाइट पर अपने लैपटॉप का सीरियल नंबर चेक करें और यदि उनका लैपटॉप उसमें मिलता है तो कंपनी फ्री में बैटरी बदलेगी।
