जनता दल यूनाइटेड का छात्र प्रकोष्ठ. अब राज्य में गरीब छात्रों को बेहतर नोट्स और किताबें मुहैया करने की अभियान चलेगा और में अच्छा शैक्षणिक माहौल बनाया जाएगा.

ताकि यहा के छात्र अधिक संख्या में सिविल सर्विस की परीक्षा में पास कर सकें. इसलिए के छात्र जदयू के अध्यक्ष सह विधान परिषद के सदस्य रणवीर नंदन ने पार्टी के छात्र संगठन जुड़े सदस्यों की बैठक कर इसकी रूप रेखा तैयार किया है. वही उन्होंने छात्रों के शिक्षा के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम कराए जाने की बात कही.
