बड़ी ही हैर’तअंगेज खबर आ रही है बिहार के मुजफ्फरपुर से जहाँ पे विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता व लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव के ला’पता होने के पोस्टर लगे हए है. आपको जानकर है’रानी होगी कि ये भी लिखा है कि जो उन्हें खो’जकर लाएगा उसे 5100 रुपए का इनाम भी दिया जाएगा.

पर क्या आपके पता है कि ये सब किसलिए है, ये सब इसीलिए है क्योंकि मुज़फ़्फ़रपुर समेत पूरे बिहार में इनदिनों चमकी बु’खार से अबतक 154 बच्चों की मौ’त हो चुकी है जो कि बहुत ही दुः’ख’द है. और आजेडी इस सब चीज़ के लिए जेडीयू को दो’षी ठह’रा रही है .

जैसा कि आपको जानकारी हो कि गुरुवार को तेजस्वी यादव की बहन और राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने प्रधानमंत्री के डिनर कार्यक्रम जाने से इनकार कर दिया था. जानकारी के मुताबिक ये पोस्टर तमन्ना हाशमी नाम के एक सामाजिक कार्यकर्ता के तरफ से लगाया गया हैं.

Input : News 18