लोजपा सुप्रीमो व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने राज्यसभा के लिए शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल किया।बता दे रामविलास पासवान एनडीए उम्मीदवार के रूप में बिहार विधानसभा के सचिव के समक्ष अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया.

उनके नामांकन मे मीडिया के साथ भी काफी बद’सलूकी की गई मीडिया को ध’क्के मा’र कर कमरे से बाहर नि’काले गए एक तरफ से सुशासन की बात करने वाले नीतीश कुमार आज खुद ही सुशासन के मार्ग से ह’टते दिखे, सुशासन की बात करने वाले नीतीश कुमार आज खुद मीडिया को ध’क्के म’रवा कर बाहर निक’वाते दिखे.

बता दे नामांकन के बाद जितने भी नेता बाहर नि’कले उनमें से मुजफ्फरपुर में बच्चों की मौ’त पर एक भी बयान किसी ने नहीं दिया, सभी अपनी गाड़ियों में बैठे और निकलते बने वही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पत्रकारों से बार-बार चमकी बु’खार पर सवाल पूछे जाने पर भी एक जवाव नही दिया और ह’द तो तब हो गई जब वह मुस्कुराते हुए अपने गाड़ी में बैठ कर चलते बने.
