बिहार शिक्षा बोर्ड की तरफ से एक अच्छी पहल जी हाँ बिहार बोर्ड ने माध्यमिक एवं प्लस टू शिक्षण संस्थानों को वेबसाइट बनाने और साथ उस वेबसाइड में शिक्षण संस्थान से जुड़ी सारी सूचनाओं को अपलोड करने का निर्देश दिया है.

साथ ही इसके लिए बिहार बोर्ड ने दो जुलाई तक का समय भी दिया है. जानकारी हो कि ये सारी सूचना अपलोड करने के बाद ही बिहार बोर्ड अनुदान की राशि उपलब्ध करवाएगा. जो कि एक बहुत ही अच्छी पहल है. वही बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहाँ कि हो भी शिक्षण संस्थान दो जुलाई तक वेबसाइट नहीं बनाते है और सूचना अपलोड नहीं करते है तो उनके अनुदान की राशि स्थ’गित कर दी जायेगी.

इसके साथ ही उनकी संबद्धता को भी नि’लंबित या र’द्द कर दिया जा सकता है। ऐसे संस्थानों के वि’रुद्ध का’र्रवाई की जायेगी. आपको जानकारी हो कि बिहार बोर्ड द्वारा अनुदानित संस्थानों को अनुदान दिया जाना है। अनुदान के लिए स्कूलों को प्रबंध समिति का गठन करना है.

Input : hindustan