आपको जानकारी हो कि कल की ही बात हैं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मिलने उनके दोनों बेटे तेजप्रताप और तेजस्वी यादव आने वाले थे वही किसी कारण व’श तेजस्वी यादव नही पहुंचे.

पर वही तेजप्रताप यादव अपने पिता से मिलने पहंचे जी हां पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने शनिवार को रांची में अपने पिता लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की.

लालू यादव से मुलाकात के बाद पटना पहुंचे तेज प्रताप ने मीडिया से बात करते हुए पिता के स्वास्थ्य के बारे में पूरी जानकारी दी. इसके साथ ही तेजप्रताप ने कहा कि “लालू यादव की त’बीयत ठीक नहीं है. उनकी ब’ल्ड शु’गर थोड़ी ब’ढ़ी हुई है.

जिसके चलते डॉक्टरों ने उन्हें सा’वधानी बरतने की स’लाह भी दी है “.
Input : News 18