आपको जानकारी हो कि मुज़फ़्फ़रपुर के साथ-साथ बिहार लगभग सारे ज़िलों में चमकी बु’खार से 100 से ज़्यादा बच्चों की मौ’त हो गयी है. इसी से जुड़ी एक बहुत ही द’र्दनाक हा’दसा जिसमे चमकी बु’खार ने बिहार के 100 से ज्यादा परिवारों की जिन्दगी हमेशा के लिए ही बद’ल के रख दी.

एक परिवार की कहानी है जिसमे पांच साल पहले राज्य के मुजफ्फपुर की निवासी शीला ने पांच लड़कियों के बाद एक लड़के को जन्म दिया था. इस समाज में शीला के लिए एक लड़के की मां होना ही खुश रहने क लिए काफी था.

चमकी बु’खार ने शीला के बेटे की जा’न ले ली. और इसके बाद शीला ने मीडिया से बात करते हुए कहा- “हम गरीब हैं और हमें कई चीजों के लिए सं’घर्ष करना पड़ता है लेकिन अपने बेटे प्रिंस की ओर देखते ही मैं सारे दु’ख भूल जाती थी”

Input : news 18