आपको जानकारी हो मुज़फ़्फ़रपुर में चमकी बु’खार का क़’हर थम’ने का नाम नही ले रहा है पर हल्की सी बारिश के कारण थोड़ा AES का प्र’कोप कम होता दिख रहा है. आपको बताते चलें कि अकेले मुज़फ़्फ़रपुर में 100 से ज़्यादा बच्चों की मौ’त चमकी बुखा’र से हो चुकी है.

और अगर पूरे बिहार की बात की जाए तो 150 से ज़्यादा बच्चे मौ’त के मुं’ह मे जा चुके है. वही अब सरकार की नीं’द खुली है. तब जा के केंद्र एवं राज्य सरकार की टीमों ने बिहार में 100 बि’स्तरों वाले बच्चों के अ’स्पताल की रू’परेखा तैयार कर ली है.

इसका निर्माण मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच परिसर में किया जाएगा। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने यह जानकारी दी.

साथ ही हर्षवर्द्धन ने यहां मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक में बिहार में चमकी बुखा’र के कारण उत्पन्न स्थि’ति की समीक्षा के बाद कहा कि यह अ’स्पताल केंद्र की योजना के तहत बनाया जाएगा.

इस पर आने वाले सारे खर्च को सरकार ही भुग’तान करेगा. उन्होंने कहा कि वर्तमान में SKMCH में 85 म’रीज भर्ती हैं, जिनमें से 4 की हा’लात गं’भीर है और उन पर नियमित रूप से नि’गरानी रखी जा रही है.

Input : Hindustan