हुवावे ने जून 2019 की शुरुआत में ही चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हॉनर ने भारत में तीन स्मार्टफोन लॉन्च किए थे जिनमें Honor 20 Pro, Honor 20, Honor 20i शामिल हैं। इन तीनों फोन में कंपनी ने 32 मेगापिक्सल के कैमरे दिए हैं। इनमें से Honor 20 की आज यानी 25 जून को पहली सेल है।
इस फोन को आज फ्लिपकार्ट और अन्य ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा। फोन में एंड्रॉयड पाई 9.0 आधारित Magic UI 2.1 मिलेगा। इसके अलालाव फोन में 6.26 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी। इसमें हाई सीलिकन किरिन 980 प्रोसेसर के सात 6 जीबी की रैम और 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी।

कैमरे की बात करें तो इस फोन में रियर पैनल पर 4 कैमरे हैं जिनमें एक 48 मेगापिक्सल का, दूसरा 16 मेगापिक्सल का, तीसरा 2 मेगापिक्सल का और चौथा भी 2 मेगापिक्सल का है। वहीं इसमें 32 मेगापिक्सल का पंचहोल डिस्प्ले सेल्फी कैमरा है।
ऑनर 20 की भारत में कीमत 32,999 रुपये है। यह फोन मिडनाइट ब्लैक और सफायर ब्लू कलर वेरियंट में मिलेगा। फोन के साथ मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो कंपनी इसके साथ ‘Love it or Return it’ चैलेंज ऑफर दे रही है जिसके तहत ग्राहक 90 दिन के अंदर फोन को वापस कर सकते हैं।
