सैमसंग ने हाल ही में अपना नया स्मार्टफोन गैलेक्सी एम40 लॉन्च किया है। अभी तक इसकी बिक्री अमेजन पर फ्लैश सेल के जरिए हो रही थी, लेकिन अब कंपनी ने इसकी फ्लैश सेल को खत्म कर दिया है। अब आप किसी भी वक्त अमेजन से Galaxy M40 को खरीद सकते हैं। Galaxy M40 की खासियतों की बात करें तो इस फोन में स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर, ट्रिपल रियर कैमरा और 5000एमएएच की बैटरी है
सैमसंग गैलेक्सी एम40 की भारत में कीमत 19,990 रुपये है और यह फोन सिर्फ 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में मिलेगा। यह फोन मिडनाइट ब्लैक और सीवाटर ब्लू ग्रेडियंट कलर वेरियंट में मिलेगा। फोन के साथ जियो की ओर से 3,750 रुपये का कैशबैक मिलेगा।

इस फोन में एंड्रॉयड पाई 9.0 के आधारित सैमसंग One UI मिलेगा। इस फोन में 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी। डिस्प्ले पर कंपनी ने गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन भी दिया है।
फोन में स्नैपड्रैगन 675 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए आपको एड्रेनो 612 जीपीयू, 6 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी।
