एक बड़ी ही बेहतरीन खबर आ रही है कि अब केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इस सत्र से कक्षा 11वीं और 12वीं के सिलेबस में पाइथन लैंग्वेज, सा’इबर क्रा’इम और रियल केस स्टडी पढ़ाने का निर्णय ले लिया है.

और साथ ही इन विषयों की जानकारी छात्रों के साथ-साथ अभिभावकों को भी दी जायेगी इन सब के लिए स्कूलों को निर्देश भेजा जा चुका है. जो कि बहुत ही अच्छा निर्णय है.

हर महीने साथ ही ये भी निर्णय लिया गया है कि अब शिक्षक-अभिभावकों की बैठक में अब आधे घंटे की कक्षाएं अभिभावकों के लिए भी चलेंगी इस दौरान अभिभावकों को साइबर क्रा’इम से बच्चों को ब’चाने के उ’पाय बताए जाएंगे.

अगर वही बोर्ड की मानें तो हर स्कूल में सा’इबर एक्सपर्ट की नियुक्ति की जायेगी. इससे पढ़ाई को आसान बनाया जा सकेगा, क्यों! आपको शायद ज्ञा’त हो कि पिछले कुछ सालों में बोर्ड के सारे काम ऑनलाइन और कंप्यूटर के माध्यम से ही हो गए है.

आए दिन विद्यार्थी साइबर क्रा’इम में फं’सते हैं। इससे कई बार आ’र्थिक नु’कसान भी होता है। कई बार तो मेल आदि है’क हो जाने की घ’टनाएं भी आम हो गयी है.


Input : hindustan