सैमसंग ने गैलेक्सी वॉच एक्टिव लॉन्च कर दिया है। वॉच एक्टिव के अलावा कंपनी ने गैलेक्सी फिट और गैलेक्सी फिट ई भी पेश किए हैं। गैलेक्सी वॉच एक्टिव को पहली बार इसी साल फरवरी में अनपैक्ट इवेंट में ग्लोबली पेश किया गया था।

गैलेक्सी वॉच एक्टिव में आपको एक्सरसाइज ट्रैकिंग, स्लीप ट्रैकिंग, स्ट्रेस ट्रैकिंग और हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा कंपनी ने इस स्मार्टवॉच के लिए Calm से भी साझेदारी की है। इस स्मार्टवॉच में ब्लड प्रेशर मॉनिटर का भी सपोर्ट दिया गया है जिसे आप माय बीपी एप के जरिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

गैलेक्सी वॉच एक्टिव की कीमत 19,990 रुपये है और इसकी बिक्री अमेजन इंडिया और सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर से होगी। वहीं इसे सैमसंग के स्टोर से भी खरीदा जा सकेगा। इसकी बिक्री आज यानी 25 जून से होगी। यह वॉच ब्लैक, डीप ग्रीन, रोज गोल्ड और सिल्वर कलर वेरियंट में मिलेगी। इसमें 1.1 इंच की डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 360×360 पिक्सल है। इसमें सुपर एमोलेड स्क्रीन है।

डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन है। इसमें डुअल कोर एक्सिनॉज 9110 है, वहीं इसमें 230mAh की बैटरी है जिसे लेकर कंपनी ने 45 घंटे का दावा किया है। इसके अलावा इसमें 768MB रैम, 4 जीबी रैम और हर्ट रेट सेंसर दिया गया है। इसके अलावा वाटरप्रूफ के लिए इसे IP68 रेटिंग और 5ATM वाटर रेसिस्टेंट है। साथ ही इसमें वायरलेस चार्जिंग, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस और वाई-फाई का भी सपोर्ट है
