बजट ऑडियो ब्रांड साउंड वन ने भारत में अपना एक सस्ता इयरफोन लॉन्च किया है जिसकी कीमत सिर्फ 499 रुपये है। साउंड वन के इस इयरफोन का नाम Sound One E20 है। इस इयरफोन को अमेजन, फ्लिपकार्ट और पेटीएम मॉल जैसे ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है।

इसके फीचर्स की बात करें इसमें कनेक्टिविटी के लिए 3.5एमएम का कनेक्टर है। ऐसे में इसका इस्तेमाल तमाम तरह के फोन, टैबलेट और लैपटॉप में किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें माइक का भी सपोर्ट दिया गया है। ऐसे में आप इस पर आसानी से बातचीत भी कर सकते हैं।