रेल पुलिस की कार्रवाई, श’राब व बाल त’स्कर समेत 4 गि’रफ्तार

MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : अ’वैध और प्रतिबं’धित सामानों की त’स्करी के खिलाफ मुजफ्फरपुर रेल जिला अंतर्गत 11 जिलों के रेल थानों के माध्यम से त’लाशी अभियान चलाया जा रहा है. रेल एसपी अशोक कुमार सिंह के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के तहत तला’शी-जां’च के दौरान समस्तीपुर, सिवान, छपरा, दरभंगा, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, सोनपुर, और रक्सौल में वि’देशी मुद्रा, देशी/विदेशी श’राब, शराब त’स्कर और एक बाल त’स्कर समेत कुल 04 व्यक्तियों को गिर’फ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. विदेशी मुद्रा, श’राब बरा’मदगी और गिर’फ्तारी की पुष्टि रेल एसपी मुजफ्फरपुर अशोक कुमार सिंह ने की है.

मिली जानकारी के अनुसार दरभंगा रेलवे स्टेशन पर रेल थाना द्वारा सघन जां’च और तला’शी के दौरान 16185 डाउन गंगासागर एक्सप्रेस ट्रेन में दरभंगा के मऊघाट निवासी जय प्रकाश झा को 9.500 लीटर अ’वैध विदेश श’राब व 1 लाख दो हजार रूपए की विदेशी मुद्रा के साथ गिर’फ्तार किया गया है. बरामद रूपयों में से इंडोनेशिया के 2000 रूपए एवं कम्बोडिया के 1000 और 700 रूपए शामिल हैं. विदेशी मुद्रा विनि’मयन अधि’नियम के तहत कार्र’वाई की बात कही गई है. वहीं गिर’फ्तार आ’रोपित से पू’छताछ की जा रही है.

समस्तीपुर रेल जंक्शन पर बुधवार 26 जून की देर रात्रि मार्गरक्षण जांच के दौरान पुअनि विनोद कुमार, सअनि अजय कुमार पासवान और सअनि जय प्रकाश पासवान द्वारा प्लेटफॉर्म संख्या 7 पर लावारिस स्थिति में दो बैग में रखे 750 एमएल की इम्पैक्ट ग्रीन ब्रांड की 48 बोतल अ’वैध विदेशी श’राब बरा’मद किया गया है. मामले में बिहार मद्य निषेध और उत्पाद अधि’नियम के तहत अज्ञात के विरुद्ध प्राथ’मिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

सिवान (थावे) रेल थाना द्वारा ट्रेन नं. 75010 डा. सवारी गाड़ी में जांच के क्रम में 5.60 लीटर और सिवान रेलवे स्टेशन के पार्सल कार्यालय के सामने ला’वारिस स्थिति में 6.750 लीटर अवैध विदेशी श’राब बरा’मद किया गया है. छपरा रेलवे स्टेशन रेल टी थाना के जांच दल द्वारा 11061 डाउन पवन एक्सप्रेस ट्रेन से लावा’रिस हालत में रखे 18.360 लीटर अ’वैध विदेशी श’राब की बरामदगी की गई है. अ’वैध श’राब बरा’मदगी सम्बंधित सभी मामलों में बिहार मद्य निषेध और उत्पाद अधि’नियम के तहत प्राथ’मिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

उधर रक्सौल रेलवे स्टेशन पर रेल पुलिस ने चो’री की योजना बनाते हुए नेपाल के रौतहट निवासी वीरेंद्र बैठा को प्लेटफॉर्म संख्ता 1 के निकास द्वार के पास से गिर’फ्तार किया गया है. तला’शी के दौरान गिर’फ्तार आ’रोपित के पास से एक मोबाइल और एक चा’कू बरा’मद किया गया है. बताया जाता गिर’फ्तार आ’रोपी पूर्व में भी चो’री के मामले में जे’ल जा चुका है.

वहीं रेल थाना सोनपुर द्वारा रूटीन जांच के क्रम में रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं. 2 पर चो’री की सा’जिश रचते पूर्णिया के फुलवरिया क़स्बा निवासी शा’तिर चो’र राहुल कुमार को गिर’फ्तार कर लिया. गिर’फ्तार शा’तिर चोर के पास से तीन सैमसंग का मोबाइल, चांदी का बिछिया, पीतल जैसा प्रतीत होने वाला दो झुमका, ब्ले’ड का टुकड़ा और 1400 रूपए नगद बरा’मद किया गया है. इस सम्बन्ध में रेल डीएसपी सोहैल तनवीर ने बताया की गिर’फ्तार आरो’पित शा’तिर चोर और झप’टमार है जो पूर्व में भी जे’ल जा चुका है. रेल पुलिस गिर’फ्तार आ’रोपित से पूछताछ कर रही है.

मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर रेल थानाध्यक्ष अच्छेलाल यादव के नेतृत्व में रूटीन जां’च के दौरान प्लेटफॉर्म संख्या 03 के पूर्वी छोर के यात्री शेड से पुलिस ने चाइल्ड ट्रैफि’किंग कर ले जाये जा रहे 10 बच्चों को मुक्त कराया. इसके साथ ही जेजे ए’क्ट के तहत मोतिहारी के चकिया थाना क्षेत्र के बारा पैसाहां निवासी कृष्ण कुमार को गिर’फ्तार कर लिया. पुलिस ने गिर’फ्तार युवक के पास से एक मोबाइल बरा’मद किया है, जिसके कॉल डिटेल और पू’छताछ के आधार पर अन्य साथियों की त’लाश में जुटी है.

 

इस मामले में रेल पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने कहा की यह पूरा मामला ट्रैफि’किंग से जुड़ा हुआ है. रेल पुलिस पूरे मामले का गहन अनुसं’धान कर रही है. मुक्त कराये गये सभी बच्चों को चाइल्ड लाइन के हवा’ले का दिया गया है और विधि पूर्वक कार्र’वाई के उपरांत उन्हें माता पिता को सौंप दिया जायेगा. मुजफ्फरपुर रेल थाना पुलिस मानव त’स्करी के पहलु से भी इस मामले की जां’च कर रही है. उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया की समस्तीपुर और छपरा रेल थानांतर्गत रेलवे ए’क्ट के तहत कुल 7 व्यक्तियों की गिर’फ़्तारी की गई है.

 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading