टेक्नोलॉजी की दिग्गज कंपनी एपल के चीफ डिजाइन ऑफिसर जॉनी इवे ने कंपनी छोड़ने का फैसला लिया है। जॉनी को फोन की डिजाइन की दुनिया का शहंशाह कहा जाता है। इसके अलावा इन्हें Sir Jonathan Ive के नाम से भी जाना जाता है। जॉनी ने एपल में 27 साल की तक सेवाएं दी है। उन्होंने आईफोन से लेकर एपल के मैक तक को डिजाइन किया है।

बताया जा रहा कि जॉनी की डिजाइनिंग कंपनी का नाम LoveForm होगा। वहीं कई रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि वे एपल को भी अपना क्लाइंट बनाएंगे और उसके लिए डिजाइन का काम करते रहेंगे।
जॉनी इवे ने 1992 में एपल के डिजाइन विभाग में ज्वाइन किया था। Jony Ive ने एपल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स के साथ भी काम किया है।
