बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना ने साबित कर दिया है कि कंटेंट पर भरोसा हो तो फिल्मों की ओपनिंग भी बेहतर हो ही जाती है। आयुष्मान की नई फिल्म आर्टिकल 15 के पहले दिन के कलेक्शन ने बॉक्स ऑफिस पर उनकी स्थिति और मजबूत की है । निर्देशक अनुभव सिन्हा की जाति व्यवस्था पर सीधी चोट करती ऑफबीट फिल्म आर्टिकल 15 ने पूरे देश में शुक्रवार को पांच करोड दो लाख रुपये का कारोबार किया।

यह कलेक्शन फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन के बारे में लगाए गए सारे अनुमानों से कहीं ज्यादा है।
फिल्म की शुक्रवार के सुबह के शोज में शुरूआत कमजोर रही है लेकिन दोपहर के बाद के शोज में धीरे धीरे कलेक्शन बढ़ता गया। बड़े शहरों के इवनिंग और नाइट शोज ने इस कलेक्शन को बेहतर करने में मदद की। फिल्म को जी स्टूडियोज ने रिलीज किया है और फिल्म का मझोले और छोटे शहरों में बिल्कुल कोई प्रचार नहीं किया गया।
सिंगल स्क्रीन थिएटर्स वाले उत्तर भारत के ज्यादातर शहरों के लोगों को पता ही नहीं चला कि ऐसी कोई फिल्म रिलीज भी हो रही है।
