
MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : कावंरिया पथ से संबंधित सभी सड़कों और रास्तों को 10 जुलाई तक दुरुस्त हो जानी चाहिये. गरीबनाथ मंदिर के सामने सड़क पर ऊंचे कलवर्ट बने हैं जिसे शीघ्र दुरुस्त करने के निर्देश नगर आयुक्त को दिये हैं. जिलाधिकारी आलोक रंजन ने 17 जुलाई से शुरू हो रहे श्रावणी मेले के तैयारियो को लेकर सभी विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक में उक्त निर्देश जारी किये.

बैठक के दौरान उन्होनें सभी को अभी से ही तैयारी में जुट जाने का निर्देश दिया. कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल संख्या 1 और 2 को और साथ ही नगर निगम को भी निर्देशित किया गया कि कावंरिया पथ और शहर के अंदर के सभी सड़को को शीघ्र दुरुस्त करें. फकुली से रामदयालु तक पथों में आवश्यक मरम्मती कराने का निर्देश परियोजना निदेशक हाजीपुर को दिया गया.

कावंरिया पथ पर यातायात नियंत्रण हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया. कावंरिया पथ से संबंधित मार्ग पर पूरे सावन माह में प्रत्येक शनिवार को सुबह 4 बजे से सोमबार को अपराह्न 12 बजे तक भारी वाहनों का परिचालन अवरुद्ध करने का निर्देश दिया गया है. बैठक में कांवरियों के ठहराव स्थल प्रकाश की समुचित व्यवस्था, पेयजल और शौचालय की वर्तमान स्थिति का आकलन करने एवं आवश्यक व्यवस्था कराए जाने का निर्देश दिया गया.

इसके अतिरिक्त तीन टेंट सिटी बनाये जाने हेतु स्थल निरीक्षण के भी निर्देश दिया गया. कावंरिया पथ के ठहरने के सभी स्थलों पर कैम्प प्रभारी और पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।कावरियों के ठहराव स्थल के सभी मुख्य स्थलों पर सिविल सर्जन द्वारा आवश्यक दवाओं के साथ डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मचारी को प्रतिनियुक्त करेंगे.

सभी विश्राम स्थल और सड़कों के अगल-बगल की पूर्णतः साफ -सफाई प्रतिदिन कराने का निर्देश नगर आयुक्त को दिया गया. बैठक में मेले के दौरान साफ-सफाई,प्रकाश की व्यवस्था, स्वास्थ्य शिविर,मेडिकल टीम ,एम्बुलेंस की उपलब्धता, शुद्ध पेय जल, विधि व्यवस्था संधारण, भीड़ नियंत्रण, सेवा दलों के साथ तालमेल, इत्यादि बिंदुओं पर आवश्यक निर्देश दिए गए.

बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार,अपर समाहर्ता राजेश कुमार, डीडीसी उज्ज्वल कुमार सिंह, अपर समाहर्ता आपदा अतुल कुमार वर्मा, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी और पश्चिमी के साथ सभी विभागों के जिलास्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे.

