
MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : समाहरणालय सभाकक्ष में जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ एक समीक्षात्मक बैठक की. बैठक में डीएम ने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंताओं, सहायक अभियंताओं और सभी जेई को निर्देशित किया कि उपभोक्ताओं के सम’स्याओं का त्वरित नि’ष्पादन करें. गांवो में विद्युत कनेक्शन के लिए कैम्प लगावें. कैम्प का शेड्यूल जारी करें.

बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि लं’बित विद्युत कनेक्शन व बिलो की गड़’बड़ी ठीक कराने के लिए संबंधित अधिकारी रुचि लेकर करें. यदि इन कार्यो में लापरवाही बरती गई तो गंभीर कार्रवाई की जाएगी. अधिकारियों द्वारा उपभोक्ताओं के उत्पीड़न की शि’कायतें प्राप्त न हो.

जिलाधिकारी ने बिजली अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिले में 1300 वार्डो में हर घर नल का जल योजना पूरी हो चुकी है, और जहां कार्य प्रगति पर है उन सभी वार्डो में तीन दिन के अंदर विद्युत कनेक्शन बहाल करें. इस हेतु जिला पंचायती राज पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे विद्युत विभाग से समन्वय स्थापित कर इस कार्य को पूर्ण करायें.

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि श्रावणी मेले को देखते हुए जर्जर तारों, पोल आदि को यु’द्धस्तर पर दुरु’स्त करें. जिलाधिकारी ने बिजली अधिकारियों को निर्देशित किया कि विद्युत चो’री पर अं’कुश लगाया जाए, अ’वैध उपभोक्ताओं के विरुद्ध प्रा’थमिकी द’र्ज करने में तेजी लाये, अ’वैध कनेक्शन को नियमित करने की पहल करें, राजस्व वसूली हेतु बड़े बका’येदारों पर व्या’पक स्तर पर का’र्रवाई करें.

जो एक वर्ष से डि’फॉल्टर हैं उनकी सूची सार्वजनिक करते हुए उनपर स’ख्त का’र्रवाई की जाय. ट्रिपिंग, लोड शेडिंग, लो-वोल्टेज की सम’स्याओं को दूर करें. शहरी क्षेत्र के साथ- साथ ग्रामीण क्षेत्रो में बिजली की आपूर्ति निर्बा’ध गति से हो. सभी कनीय अभियंताओं को निर्देश दिया गया कि प्रतिदिन विधुत संबंध वि’च्छेद करने वाले उपभोक्ताओं की सूची तैयार करें. आवश्यकता पड़ने पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल भी उपलब्ध कराया जायेगा.

उन्होंने निर्देश दिया कि उपभोक्ताओं को समय से बिजली बिल उपलब्ध करावें. बिजली बिल के दो’षों को अविलंब दूर करें और ऑन स्पॉट बिलिंग पर जोर दें. बैठक में जिला जनसम्पर्क अधिकारी कमल सिंह, सभी कार्यपालक अभियंता, सहायक और कनीय अभियंता उपस्थित थे.


