राजनीति कब किसके पक्ष में हो जाती है कुछ पता नही चलता है ,अब ये खबर आ रही है कि राबड़ी देवी को PM मोदी का अंदाज़ बहुत पसंद आता है. यह बिहार की राजनीति का नया रूप है.

पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कोई अंदाज अच्छा लगता है तो वह तारीफ भी कर देती हैं।

जदयू संसदीय दल के नेता आरसीपी सिंह जम्मू-कश्मीर के म’सले पर गृह मंत्री अमित शाह की इस राय से सहमत हो जाते हैं कि उस राज्य की मौजूदा खरा’ब हा’लत के लिए कांग्रेस की नीतियां जि’म्मेवार रही हैं.

उधर, मुख्य वि’पक्षी दल राजद बिहार में एईएस से हुई 170 से अधिक बच्चों की मौ’त के लिए पूरी सरकार के बद’ले स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को दो’षी ठ’हरा रहे है.


Input: Jagran