अदाकारा जायरा वसीम के अचानक बॉलीवुड छोड़ने के एलान से आम हो या ख़ास हर व्यक्ति हैरान है। एक पोस्ट में जायरा ने लिखा था कि एक्टिंग करियर की वजह से वो धर्म पर ध्यान नहीं दे पा रही हैं। जहां कुछ सेलेब्स उनकी आलोचना कर रहे हैं तो वहीं कुछ ने इसे उनका निजी फैसला बताया है। जायरा वसीम के फैसले पर एक्ट्रेस रीम शेख ने रिएक्शन दिया है।

रीम ने एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट को ओपन लेटर लिखा कि ‘डियर जायरा, आप मुझे नहीं जानती हैं, मैं ऐसा मानती हूं कि आप एक जबरदस्त एक्ट्रेस हैं। आपको बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए नेशनल अवॉर्ड समेत कई अवॉर्ड मिले। जायरा वसीम के बारे में लोग मेरी राय जानना चाहते हैं क्योंकि मैं भी एक मुस्लिम हूं। यह मेरी निजी सोच है।’
रीम आगे लिखती हैं कि ‘मुझे भरोसा है कि यह फैसला अच्छी तरह सोच-समझकर लिया गया है। मुझे लगता है कि हमारी इंडस्ट्री में कई मुस्लिम एक्टर्स ने बहुत अच्छा काम किया है और इस्लाम का भी पालन किया है। इसमें मधुबाला, दिलीप कुमार से लेकर शाहरुख खान और आमिर खान तक का नाम शामिल है।’

रीम कहती हैं कि ‘मेरा मानना है कि काम पूजा है और आपके पेशे को आपके धर्म में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। मैं एक ऐसी मुस्लिम हूं जो काम और धर्म दोनों को संतुलित करने की पूरी कोशिश करती हूं। मेरा मानना है कि हमारी फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री सबसे अधिक सहिष्णु है, जब एक फिल्म बनाई जाती है तो उसका कोई धर्म नहीं होता है और हमें इसे इस तरह रखना चाहिए।
धर्म कुछ व्यक्तिगत है और मेरा मानना है कि किसी का व्यवसाय नहीं है।’ जायरा वसीम को संबोधित करते हुए रीम ने कहा कि ‘आपका स्वागत है। मैं यह कामना करती हूं कि आप कई मुस्लिम लड़के और लड़कियों को भ्रमित न करें जो आपके प्रशंसक हैं और जो अपने सपनों को पूरा करना चाहते हैं। युवाओं को कोई भी गलत सलाह एक गलत नतीजे तक ले जा सकती। आपको शुभकामनाएं प्रिय जायरा। आपके सभी सपने और इच्छाएं पूरे हों।’
