भारतीय रिजर्व बैंक ने चार सरकारी बैंकों पर जु’र्माना लगाया है। केंद्रीय बैंक द्वारा बैंकों पर कुल 1.75 करोड़ रुपये का जु’र्माना लगा है।
इन बैंकों पर केवाईसी प्रक्रिया को पूरा नहीं करने का आ’रोप है। इतना ही नहीं, आरबीआई के अनुसार, इन बैंकों ने चालू खाता खोलने के नियमों का अनुपालन भी नहीं किया था।
पंजाब नेशनल बैंक, यूको बैंक औप इलाहाबाद बैंक पर 50-50 लाख रुपये का जु’र्माना लगा है। वहीं, कॉर्पोरेशन बैंक पर आरबीआई ने 25 लाख रुपये का जु’र्माना लगाया है।

इस संदर्भ में आरबीआई ने कहा कि, इन बैंकों के खि’लाफ कार्रवाई नियामकीय अनुपालन में खामियों के चलते की गई है। केंद्रीय बैंक ने कहा कि, इसका बैंकों द्वारा अपने ग्राहकों के साथ किए गए करार या लेनदेन की वैधता से कोई संबंध नहीं है।
आरबीआई से नोटिस मिलने के बाद कोटक महिंद्रा बैंक ने अपना पक्ष रखते हुए कई दलील और दस्तावेज पेश किए थे। लेकिन आरबीआई इससे संतुष्ट नहीं हुआ, जिसके बाद जुर्माना लगाने का फैसला लिया गया था।
