भारत आईबीएसएफ स्नूकर विश्व कप के फाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से 1-3 से हार गया। पाकिस्तान ने पहले दो फ्रेम जीते और तीनों फ्रेम जीतने की ओर बढ रहा था।
पंकज आडवाणी और लक्ष्मण रावत ने तीसरा फ्रेम जीतकर वापसी की। पाकिस्तान ने हालांकि चौथा फ्रेम जीतकर भारत को खिताब से महरूम कर दिया।
