बीती शाम यानि बुधवार को आधी रात तक पूरी दुनिया मे फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम के यूजर्स परे’शान रहे। दुनिया के सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के डाउन होने के बाद पूरी दुनिया के यूजर्स ने शिकायतें की, हालांकि 9 घंटे तक ठ’प रहने के बाद फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप की सेवा शुरू हो गई है, लेकिन सवाल यह है कि आखिर हुआ क्या था ?

व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम के ठप होने की वजह
फेसबुक ने इस आउटेज के बारे में गुरुवार को अपने एक बयान में कहा कि उसके एप और साइट पर फाइल अपलोड और डाउनलोड करने में आ रही दिक्कत को 9 घंटे बाद ठीक कर लिया गया है। अब पूरी दुनिया में फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप की सेवा निर्वाध रूप से शुरू हो गई है।
फेसबुक ने बताया कि यह समस्या रूटीन मेनटेनेंस ऑपरेशन के दौरान एक गलती के कारण हुई थी, हालांकि फेसबुक ने इसके बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी है।
