
MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : मुजफ्फरपुर पुलिस लाइन में एक जवान ने आज अहले सुबह अपनी सर्विस पि’स्टल से खुद को गो’ली मार कर आत्मह’त्या कर ली. आत्मह’त्या के कारणों का फिलहाल खु’लासा नहीं हो सका है. मौके पर पुलिस पहुँच कर आत्मह’त्या के पीछे के कारणों का पता लगाने में जुटी है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस लाईन स्थित सरकार क्वार्टर में रहने वाले सारण निवासी पुलिस कांस्टेबल अजय कुमार राम ने गुरुवार की अहले सुबह अपने सरकारी पि’स्टल से गो’ली मार कर आत्मह’त्या कर ली. मृ’तक अजय कुमार राम की वर्तमान में कुटुम्ब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश संजय कुमार सिन्हा के न्यायालय में तैनाती थी.

मृ’तक अजय अपनी पत्नी और 5 तथा 3 वर्षीय पुत्रों के साथ पुलिस लाईन स्थित सरकारी आवास में रहता था. घ’टना के बाद अजय की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं अजय के दोनों मासूम बच्चे कभी रोती-बिल’खती माँ को देखते कभी पिता के शव को.

अहले सुबह फाय’रिंग की आवाज सुन आस पास के जवान मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक उसकी इह’लीला समाप्त हो चुकी थी. पुलिस लाईन में रहने वाले जवानों के अनुसार रोजाना की भांति बुधवार को सुबह 10 बजे अजय ड्यूटी गया था. शाम 5 बजे अपने सरकारी आवास पर लौटा था, उसे देखकर किसी किस्म की परे’शानी या अव’साद में रहने के कोई संकेत नहीं मिले थे.

पूर्व में अजय की टाईगर मोबाईल में तैनाती थी. हालांकि अभी तक आत्मह’त्या के वास्तविक कारणों का पता नहीं चल पाया है. मौके पर पहुँची पुलिस ने श’व को कब्जे में लेकर पोस्टमा’र्टम हेतु एसकेएमसीएच भेज दिया है. इस घटना से पुलिस लाइन में शोक की लहर व्याप्त है.
