केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट पेश कर रही हैं। बिहार को भी इस बजट से बहुत उम्मीदें हैं क्योंकि इस बार प्रदेश के लोगों ने लोकसभा चुनाव में 40 में से 39 सीटें एनडीए को दी हैं और केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राज्य में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चल रही डबल इंजन की सरकार के होने से ये बिहार के लोगों की अ’पेक्षाएं और बढ़ गई हैं। लोकसभा में निर्मला सीतारमण बजट पेश कर रही है

केंद्र सरकार ने भी बिहार सरकार का निश्चय अपनाया है और हर घर नल, हर घर जल का लक्ष्य निर्धारित किया है। वित्त मंत्री ने घोषणा की है कि 2024 तक हर घर में होगा नल का जल. बता दें कि विशेष राज्य का द’र्जा दिए जाने की मां’ग बीते डेढ़ दशक से उठती रही है.

हालांकि आम बजट में इस मां’ग पर कोई घो’षणा होने की संभावना तो कम है, लेकिन 2015 के विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्य को एक लाख 65 हजार करोड़ के विशेष पैकेज की घोषणा की थी और आज ये उम्मीद जरूर की जा रही है कि बाकी बची योजनाएं जो अब भी लं’बित हैं, उस पर जल्द काम शुरू होगा.




Input: Jagran