मारुति सुजुकी के खिलाफ भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग(CCI) ने जांच का आदेश दिया है। यह आदेश डीलर्स के साथ रिसेल प्राइस मेंटेनेंस एरेंजमेंट के कथित आ’रोप के मामले में दिया गया है।

CCI के कहा कि वास्तविक स्थिति और मारुति सुजुकी इंडिया द्वारा अपनाए गये तरीकों को सझने के लिए एक विस्तृत जांच का आदेश दिए जाने की जरूरत है। आदेश में आगे कहा गया है कि मारुति सुजुकी द्वारा अपने डीलर्स के साथ कथित रिसेल प्राइस रखरखाव व्यवस्था के संबंध में आ’रोप जांच के लिए उचित है और यह प्रतियोगिता के मानदंडों का उल्लंघन है।




सोर्स: PTI