कोलकाता की कंपनी KSL क्लिनटेक भी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के कई नए मॉडल बाजार में उतारने की तैयारी में है।
इस अवसर पर केएसएल क्लिनटेक के मैनेजिंग डायरेक्टर धीरज बागचंदका ने कहा सड़क परिवहन का पूरा बाजार निकट भविष्य में विद्युतीकरण में बदल जाएगा।

सरकार प्रदूषण से निपटने के लिए तेजी से इलेक्ट्रिक व्हीकल बाजार में लाना चाहती है और इससे हमें गुणवत्ता और प्रदर्शन की तलाश करने वाले बाजार में मुकाबला करने और इलेक्ट्रिक वाहन को बेहतर प्रदर्शन करने योग्य निर्माताओं का मौका मिल सकता है।
हमने ईवी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर प्रवेश करने का एक महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके लिए कंपनी 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश करेगी। वित्तीय वर्ष 2019 में, भारत में कुल ईवी बिक्री 7,50,000-इकाइयों के पैमाने को पार कर कुल 7,59,600 इकाइयों तक पहुंच गई।
इसमें इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स (1,26,000), इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स (6,30,000) और इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल्स (3,600) शामिल हैं, जो साल-दर-साल ट्रिपल-डिजिट ग्रोथ (130 प्रतिशत) के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स में तब्दील होते हैं।



