एक बड़ी खबर आ रही है बिहार के पूर्णिया से जहा अचा’नक से पुलिस प्रशासन बिल्कुल चौं’क गयी है. जी हां, डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय शुक्रवार को अ’चानक पूर्णिया पहुंच गए. सुबह करीब 11 बजे पूर्णिया पुलिस को उ’ड़ती-उड़’ती खबर मिली कि डीजीपी कटिहार में हैं और पूर्णिया कभी भी आ सकते हैं.

यहां के पुलिस अधिकारी खुद को तैयार करते इससे पहले ही डीजीपी पूर्णिया डीआईजी के ऑफिस में दा’खिल हो गए थे. अंदर आते ही उन्होंने सीनियर पुलिस अधिकारियों को त’लब किया। डीआईजी राजेश त्रिपाठी, एसपी विशाल शर्मा समेत अन्य अफसरों के साथ उन्होंने करीब एक घंटे तक बै’ठक की.
इसके बाद बाहर निकले और पत्रकारों से कहा- टा’स्क देने आया हूं। पंद्रह दिन बाद फ’र्क न दिखे तो आप लोग फोन करिएगा. और साथ ही डीआईजी की गाड़ी से ही डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय किशनगंज के लिए रवा’ना भी हो गए.





Input: Hindustan