BJP की सदस्यता अभियान की शुरुआत करने पहुंचे अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी ने बाबतपुर एयरपोर्ट पर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा का अनावरण किया. इस मौके पर उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय मौजूद थे.

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनिल शास्त्री के बेटे ने भी पीएम नरेंद्र मोदी का वाराणसी एयरपोर्ट पर स्वागत किया. पीएम मोदी ने वाराणसी पहुंचने से पहले ट्वीटर पर जानकारी दी कि वह कार्यकर्ताओं के बीच शुक्रवार को पेश हुए बजट के बारे में बोलेंगे.
प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए इस बार मुख्य प्वाइंट पर छह आईपीएस लगे हैं. इसके अलावा छह एडिशनल एसपी, 16 डीएसपी को भी तैनात हैं वहीं, 200 इंस्पेक्टर, दरोगा के अलावा छह कंपनी पैरामिल्रिटी फोर्स व पांच कंपनी पीएसी भी तैनात है. इसके अलावा 800 से ज्यादा कांस्टेबल, जिले की क्यूआरटी, स्पेशल-120 के साथ ही सभी थानाध्यक्ष व सीओ भी ड्यूटी में तैनात हैं.

पीएम मोदी ने कहा 5 ट्रिलियन डॉलर के सफर को आसान बनाने के लिए हम स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत, सुंदर भारत बनाने पर भी फोकस कर रहे हैं. बीते वर्षों में स्वच्छता के लिए देश के हर नागरिक ने जो योगदान दिया है, उससे स्वस्थ भारत बनाने की हमारी कोशिश को बल मिला है
उन्होंने कहा – इस अभियान पर मैं आपसे बात करना चाहता हूं. भाइयों कल आपने बजट में एक बात सुनी और पढ़ी होगी. एक शब्द गूंज रहा है. हर कोई बोलना शुरू किया है. 5 ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी. आखिर इस लक्ष्य का मतलब क्या है. लोगों का इससे क्या लेना देना है. इसके बारे में जानना जरूर है कि क्योंकि कुछ लोग हैं जो हमारे सामर्थ्य पर शक कर रहे हैं. वो कह रहे हैं कि भारत के लिए यह लक्ष्य पाना मुश्कि’ल है. आशा और निरा’शा में उलझे लोगों तक अपने भाव पहुंचाना चाहता हूं.




source: ndtv