इं’सानियत को श’र्मसार करने वाली घट’ना एक बार फिर सामने आया है. जी हां ये मा’मला काप’सेहेड़ा का है, जो दिल्ली के दक्षिणी इ’लाके में पड़ता है. यहां की एक पांच साल की बच्ची का रे’प किया गया है. वो भी 11 और 13 साल के दो ना’बालिग बच्चों ने. ये घ’टना एक पार्क की है.

जब उन दोनों बच्चों ने उस बच्ची को एक टॉफी का ला’लच दिया और वो बच्ची उनके पास आई. जानकारी ये मिली है कि बच्ची अपने परिवार के साथ कापसहेड़ा की झुग्’गी में रहती थी. उसके पिता मजदूर हैं, जो ठे’के पर काम करते हैं. मंगलवार की शाम बच्ची पड़ोस में कुछ बच्चों के साथ खेल रही थी. वो दोनों लड़के बच्ची को जानते थे.

उसे टॉफी के बहा’ने ए’कांत जगह पर ले गए और उसका रे’प किया. पुलिस के मुताबिक, जब वो घर नहीं आई. काफी देर हो गई. तब उसकी मां ने इ’धर-उ’धर खो’जा’. पर वो नहीं मिली. 10-15 मिनट बीत चुके थे. उसके बाद उन्होंने देखा कि दो लड़के उसकी बेटी का रे’प कर रहे हैं. महिला ने आ’वाज लगाई, तो वो दोनों वहां से भा’ग गए.

Input: Oddnaari