लालू के लाल तेजप्रताप यादव हुए इमोशनल ट्वीट कर किया ज़ा’हिर, कहा – बहुत दिनों बाद खाया मा के हाथ का खाना. जी हां, राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने आज शनिवार को एक इमोशनल ट्वीट किया है. तेजप्रताप यादव ने राबड़ी देवी के साथ खाना खाते हुए एक तस्वीर शेयर की है और उन्होंने लिखा है कि “आज बहुत दिनों बाद माँ के हाथों से खाना खाया… लव यू मॉम.”

बता दे कि आज पटना के मोर्या होटल में राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठ’क आयोजित की गई. इस बैठक में राबड़ी देवी, तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव शा’मिल हुए थे. वहीं, मीसा भारती के साथ राजद के कई व’रिष्ठ नेताओं ने भी शि’रकत किया. मोर्या होटल में ही राबड़ी देवी ने अपने हाथ से तेजप्रताप यादव को खा’ना खि’लाया.




Input: Live cities