एक बड़ी ही हैर’तअंगे’ज खबर आयी है एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वा’यरल हो रहा है. बता दे कि कई लोग कार चलाना पसंद करते हैं तो कई लोग बाइक चलाना। ऐसे में जहां कार में सीट बेल्ट लगाना बेहद जरूरी होता है, तो वहीं बाइक में हेलमेट पहनना उससे भी जरूरी। लेकिन कई लोग बाइक चलाते समय हेलमेट नहीं पहनते, लेकिन हाथ में जरूर पक’ड़ लेते हैं.

शायद बाल ख’राब होने की वजह से या फिर ही’रो बने फिरते है. अगर आप ऐसा करते हैं तो सोशल मीडिया पर वाय’रल हो रहा ये वीडियो आपको जरूर देखना चाहिए और इससे सीख लेनी चाहिए। दरअसल, ट्विटर एक यूजर ने एक वीडियो शेयर किया। शेयर किया गया वीडियो महज 10 सेकंड का जरूर है, लेकिन इस वीडियो में कुछ ऐसा होता है जिसे देखकर हर कोई हेलमेट पहनना जरूर सीख जाएगा.

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कार जैसे ही क’ट लेने के लिए आगे बढ़ती है, वैसे ही एक बाइक सवार साइ’ड से निकलने की कोशिश करता है। लेकिन वो कार से टक’राकर आगे एक खं’भे के नी’चे जाक’र गि’र जाता है। हालांकि, उसे हेलमेट ने ब’चा लिया। लेकिन वो जैसे ही खड़ा होने ही वाला था वैसे ही खं’भा उसके सिर पर आ’कर गि’र जाता है। लेकिन वो इस बार भी ब’च जाता है क्योंकि उसने हेलमेट पहना हुआ था.

Input: Patrika