एक बड़ी ही बेहतरीन खबर आ रही है ,हरियाणवी डांसर, बिग बॉस की कंटेस्टेंट, बॉलीवुड एक्ट्रेस और अब बीजेपी में शामिल हो चुकीं सपना चौधरी इन दिनों सातवें आसमान पर हैं. हाल ही में वो भाजपा की सदस्य बनी हैं. ऐसे में फैंस सोशल मीडिया पर सपना से पूछ रहे हैं कि क्या वो इसके बाद डांस परफॉर्मेंस देना बं’द कर देंगी? खैर!

इस सवाल का जवाब तो सिर्फ सपना ही दे सकती हैं लेकिन हम आपको एक ऐसी डांसर के बारे में बताने जा रहे हैं जो हरियाणवी डांस में सपना की जगह ले सकती हैं. इस डांसर के कई वीडियोज भी सोशल मीडिया पर वा’यरल हो चुके हैं. इस हरियाणवी डांसर का नाम है मोनिका चौधरी. खास बात ये है कि मोनिका, सपना चौधरी के साथ भी एक बार डांस परफॉर्मेंस दे चुकी हैं.

सपना और मोनिका के डांस की ये जु’गलबं’दी सोशल मीडिया पर खूब वा’यरल हुई थी. दोनों के बीच ध’माकेदार कॉम्पिटीशन देखने को मिला था. इस वीडियो में सपना और ये डांसर हरियाणवी गाने ‘रेट बढ़ गए’ पर ठुम’के लगाती नजर आ रही हैं. कुछ लोगों को दोनों का डांस खू’ब पसंद आया वहीं कुछ का कहना है कि इस डांसर ने सपना को भी मा’त दे दी है. यहां देखें सपना और मोनिका के डांस का ध’माकेदार वीडियो.



Input: News 18