नोकिया कंपनी ने पिछले साल नोकिया 6.1 स्मार्टफोन के 3GB/32GB वेरियंट को 16,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था। वहीं लॉन्चिंग के दौरान इसके 4GB/64GB वेरियंट की कीमत 18,999 रुपये थी। वहीं नोकिया ने 6.1 की कीमतों में 50 प्रतिशत से ज्यादा की कटौती की है।

नोकिया 6.1 3GB/32GB वेरियंट की कीमत कटौती के बाद 6,999 रुपये हो गई है। वहीं इसके 4GB/64GB वेरियंट की कीमत अब घट कर 9,999 रुपये हो गई है। नोकिया 6.1 एंड्रॉयड पाई पर चलता है। फोन में पीछे की फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

इसके अलावा कंपनी यह फोन खरीदने पर नो कॉस्ट ईएमआई की ऑफर भी दे रही है। यानी कुछ चुनिंदा क्रेडिट कार्ड्स पर कंपनी 3, 6 और 9 महीने के लिए नो कॉस्ट ईएमआई का फायदा उठा सकते हैं। इससे पहले नोकिया ने मई में Nokia 8.1, Nokia 7.1, Nokia 6.1 Plus और Nokia 8 Sirocco की कीमतों में कटौती की थी।