विश्व में भारत में सबसे ज्यादा लोकप्रिय मोबाइल गेम पबजी पर अरब देश जॉर्डन ने प्रतिबंध लगा दिया है। इस तरह जॉर्डन पबजी पर बैन लगाने वाला पांचवा देश बन गया है।
जॉर्डन में पबजी पर प्रतिबंद को लेकर सरकारी अधिकारियों का कहना है कि पबजी मोबाइल गेम बहुत ही हिं’सक है और इससे देश के नागरिकों पर न’कारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। लोगों ने पबजी की चक्कर में किताबें पढ़ना छोड़ दिया है। सरकार की ओर से कहा गया है कि पबजी मोबाइल बच्चों को ब’र्बाद कर रहा है। बच्चे घंटों पबजी खेल रहे हैं।

वहीं आदेश में यह भी कहा गया है कि यदि कोई सरकारी कर्मचारी अपने संस्थान में पबजी खेलते हुए पाया जाता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई होगी।
भारत में पबजी की चक्कर में कई लोगों की जान जा चुकी है और कईयों ने अपने ही घर में पबजी खेलने के लिए फोन खरीदने के लिए चोरियां तक की हैं।
