अभिनेत्री पल्लवी जोशी के साथ धो’खाधड़ी की खबर सामने आई। हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक पल्लवी जोशी के साथ क्रेडिट कार्ड फ्रॉ’ड हुआ है और उनके बैंक अकाउंट से 12 हजार रुपये निकाले गए हैं। पल्लवी ने इस संबंध में वर्सोवा में एफआईआर भी दर्ज कराया है। रिपोर्ट के मुताबिक पल्लवी के साथ क्रेडिट कार्ड फ्रॉ’ड की यह घटना पांच जुलाई को हुई। उन्होंने पुलिस को बताया कि खाते से पैसों का ट्रांजेक्शन यूरोप में हो रहा था।

शुरुआती जांच में पता चला है कि पल्लवी के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल यूरोप में टैक्सी का किराया देने में किया गया है और हैकर्स के पास उनके क्रेडिट कार्ड की पूरी जानकारी पहले से थी, क्योंकि ट्रांजेक्शन के दौरान क्रेडिट कार्ड पल्लवी के पास ही था।
