केंद्र सरकार से जरूरी मंजूरी मिलने के बाद ही अगस्त महीने से बाजार में भारत निर्मित आईफोन के सबसे महंगे मॉडल मिलने लगेंगे।
फिलहाल भारत में आईफोन की स्मार्टफोन बाजार में महज एक फीसदी की हिस्सेदारी है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसके फोन काफी महंगे है।

रॉयटर्स के हवाले से टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, एपल आईफोन के अपने एक्सआर और एक्सएस मॉडल की कीमतों में कमी कर सकता है।
अमेरिका के बाद भारत ही कंपनी के लिए सबसे बड़ा बाजार है। कंपनी की नजर भारत पर है। फॉक्सकॉन आईफोन के एक्स वर्जन को तमिलनाडु की फैक्ट्री में असेंबल कर रहा है। वहीं आईफोन के सस्ते मॉडल जैसे कि एसई, 6एस और 7एस मॉडल की असेंबलिंग बंगलूरू में हो रही है।
