मुरादाबाद जिले की पुलिस के मुंबई स्थित अपने घर तक पहुंच जाने को बॉलीवुड अदाकारा द’बंग गर्ल यानि सोनाक्षी सिन्हा ने काफी गं’भीरता से लिया है।
सोनाक्षी ने मीडिया से अपील की है कि इस मामले में बजाय सिर्फ पुलिस या शि’कायतकर्ता के बयानों के आधार पर मामले को तूल देने की बजाय मामले की तह तक पहुंचने की उनको कोशिश करनी चाहिए। सोनाक्षी का आ’रोप है कि कार्यक्रम के आयोजनकर्ता जब’र्दस्ती उनसे पैसे व’सूल करने की कोशिश कर रहे हैं और उनकी छवि ख’राब कर रहे हैं।

आ’रोप है कि उत्तर प्रदेश के एक कार्यक्रम आयोजक से सोनाक्षी ने 37 लाख रुपये लिए और तय तिथि पर वह कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देने नहीं पहुंची।
मुंबई के जुहू थाने की पुलिस से संपर्क करने के बाद मुरादाबाद पुलिस गुरुवार को सोनाक्षी के घर पहुंची थी, उस वक्त वह शूटिंग की वजह से मुंबई से बाहर थीं।
