
MUZAFFARPUR : बिहार एसटीएफ और बगहा पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में गिर’फ्तार दो हा’र्डकोर नक्स’लियों की गिर’फ्तारी में मिली कामयाबी के बाद एएसपी अभियान के नेतृत्व में एसटीएफ, एसएसबी और मीनापुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक सीपीआइ के शस्त्र महिला दस्ता की वां’छित महिला न’क्सली को गिर’फ्तार करने में सफलता हासिल की है. वां’छित महिला न’क्सली मीनापुर, शिवहर, पुरनहिया और सीमावर्ती इलाकों की न’क्सली गतिविधियों की सक्रिय सदस्य और संगठन को मजबूती प्रदान करने हेतु न’क्सली गति’विधियों में सक्रिय रुप से शामिल बतायी जाती है.

मिली जानकारी के अनुसार न’क्सली इलाका मीनापुर में लगभग चार वर्षों बाद एक बार फिर से न’क्सली संगठन को मजबूती प्रदान करते हुये न’क्सली गतिविधियों को गति प्रदान करने हेतु न’क्सलियों के जुटने की खबर है. इस कड़ी में शुक्रवार देर रात एसएसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सीपीआइ के सश’स्त्र महिला दस्ता की सदस्य रेखा को मीनापुर सेंटर से गिर’फ्तार किया गया है. मीनापुर थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि माओवादी की महिला दस्ता की हा’र्डकोर न’क्सली सदस्य रेखा द्वारा कमजोर पड़ते संगठन को मजबूती प्रदान करने हेतु न’क्सलियों को जुटा कर बैठक करने वाली है. मिली सूचना के आलोक में पुलिस टीम ने इलाके की घेराबंदी कर छा’पेमारी कर नक्सली रेखा को गिर’फ्तार कर लिया गया.

जानकारी के अनुसार खु’फिया विभाग की सूचना पर महिला न’क्सली रेखा उर्फ जानकी की गिर’फ्तारी हेतु एएसपी अभि’यान विमलेश चन्द्र झा, एसटीएफ, एसएसबी और मीनापुर थाना की सशस्त्र पुलिस बल द्वारा तत्क्षण का’र्रवाई पर यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल हुई है. पुलिस टीम गिर’फ्तार महिला न’क्सली से पू’छताछ में संगठन विस्तार के संबंध में और संगठन से जुडे़ कई लोगों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई है, जिसके आधार पर पुलिस का’र्रवाई में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार मा’ओवादी की महिला दस्ता की हार्डकोर न’क्सली सदस्य रेखा और महिला न’क्सली सोनी को बगहा जंगल में ट्रेनिंग दी गयी थी. करीब दो माह की ट्रेनिंग के बाद उन्हें सश’स्त्र महिला द’स्ता में शामिल किया गया था. 6 दिसंबर 2011 को देवरिया में पैक्स अध्यक्ष सह मुखिया पति विनय सिंह उर्फ मनन सिंह की ह’त्या समेत 28 नवंबर 2012 में साहेबगंज के चक्की सोहागपुर में सरस्वती देवी पर जा’नलेवा ह’मले में भी दोनों शामिल थीं.

साहेबगंज के माधोपुर हजारी निर्माण कंपनी के बेस कैंप को इन्हीं दोनों ने ज’लाया था. इसके अलावा मोतीपुर, 2014 में कुढ़नी व हथौड़ी में हुई विध्वं’सक नक्सली घट’नाओं में भी रेखा व सोनी शामिल थीं. मुजफ्फरपुर पुलिस को मा’ओवादी/न’क्सली गति’विधियों और न’क्सली हमलों में रेखा की तलाश थी.

सूत्रों के अनुसार पुलिस अधिकारी का कहना है कि जे’ल से मुक्त हुए एक हा’र्डकोर न’क्सली की सक्रियता शिवहर, सीतामढ़ी व मुजफ्फरपुर से जुड़े बॉर्डर इलाके में बढ़ने से महिला द’स्ता के भी स’क्रिय होने की जानकारी खु’फिया विभाग को मिली है. मिली जानकारी के अनुसार वे लाेग भट्ठा मालिकों से लगातार संपर्क में हैं और संगठन हेतु ले’वी जु’टाने और शांत और वर्षों से कमजोर पड़े संगठन को स’क्रिय करने की दिशा में हार्डकोर न’क्सलियों को जुटा कर न’क्सली गति’विधियां तेज करने की दिशा में बैठक करने की यो’जना बनाई जा रही हैं.
