एपल ने भारत में आईफोन SE, आईफोन 6, आईफोन 6 प्लस और आईफोन 6एस प्लस भारतीय बाजार में नहीं बिकेंगे। भारत में एपल की नजर प्रीमियम स्मार्टफोन की बिक्री पर है। ऐसे में कंपनी अपने एंट्री लेवल आईफोन की बिक्री बंद कर रही है।

इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि भारतीय बाजार में इन चारों आईफोन की सप्लाई पिछले महीने ही बंद कर दी गई है, हालांकि आईफोन 6S अभी भी 29,500 रुपये में बिक रहा है।
कंपनी ने यह फैसला भारतीय बाजार में अपना मुनाफा बढ़ाने के लिए लिया है।
