उधोगपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो जल्द ही अपने प्लान की कीमतें बढ़ा सकती है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कंपनी ने कई प्रोजेक्ट्स में निवेश किए हैं जिन्हें निकालने के लिए टैरिफ की कीमतें बढ़ा सकती है।

फिच रेटिंग्स ने अपनी में कहा है, ‘रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सब्सिडियरी कंपनी रिलायंस जियो निवेश किए गए पैसे को निकालने के लिए जियो के टैरिफ प्लान की कीमतें बढ़ा सकती है।’
पूरी दुनिया में भारतीय टेलीकॉम इंडस्ट्री का रेवेन्यू 122 रुपये प्रति माह है। फिंच की रिपोर्ट में कहा गया है कि सितंबर 2016 में बाजार में जियो की एंट्री के बाद से इंटरनेट डाटा की खपत 10 गुना तक बढ़ी है, जबकि टैरिफ प्लान की कीमतों में 50 फीसदी तक की गिरावट आई है। ऐसे में अब ग्राहक डाटा सर्विस के लिए पैसे खर्च कर सकते हैं तो कंपनियां भी इसका फायदा उठाकर कीमतें बढ़ा सकती हैं।