प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही डिस्कवरी चैनल पर प्रसारित होने वाले शो ‘मैन वर्सेज वाइल्ड’ में नजर आएंगे। इस शो के होस्ट बियर गिल्स के साथ मोदी एडवेंचर करते दिखेंगे। ये शो 12 अगस्त को 9 बजे टेलीकास्ट होगा।

शो का प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसको लेकर एक्टर अर्जुन कपूर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। अर्जुन ने टीजर देखने के बाद एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो अपनी उत्सुकता जाहिर कर रहे हैं।

अर्जुन ने कहा, ‘पीएम मोदी की तारीफ करते हुए अर्जुन ने ‘मोदी जी और बियर गिल्स जबरदस्त हैं। डिस्कवरी की पूरी टीम को बधाई। मैं ये देखने के लिए बहुत बहुत उत्सुक हूं। मैं पीएम से ये कहना चाहूंगा कि मोदीजी आप देश के लिए बहुत अच्छा काम कर रहे हैं।’ ‘आपको और आपके व्यक्तित्व को देखकर हर भारतीय को गर्व महसूस होता है। आप जो कुछ देश के लिए करते हैं उसके शुक्रिया।’