हाल ही में भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने पवन सिंह से अपने ब्रे’कअप की कहानी सुनाई है. उन्होंने बताया कि ब्रे’कअप के बाद पवन सिंह से उनका रिश्ता कितना ख’राब हो गया है. वहीं एक समय ऐसा था जब ये जोड़ी स्क्रीन पर आ’ग लगा देती थी. जिस भोजपुरी फिल्म या गाने में ये जोड़ी साथ में नजर आ जाए वो गाना हि’ट मान लिया जाता था.
आज हम आपको इस जोड़ी का एक ध’माकेदार भोजपुरी गाना सुनाने जा रहे हैं. इस गाने में पवन सिंह और अक्षरा सिंह की ज’बरदस्त कैमिस्ट्री देखने को मिली थी. ये गाना आज भी यूट्यूब पर देखा जाता है. ये गाना भोजपुरी फिल्म ‘त्रिदेव’ का है.

इस फिल्म के गाने ‘मा’र मा’र के नजरिया’ में पवन सिंह और अक्षरा सिंह की ध’माकेदार कैमिस्ट्री देखने लायक है. दोनों की कैमिस्ट्री ही है कि इस गाने को अब तक 2 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.
इस गाने में पवन सिंह और अक्षरा का डांस और रोमांस हर किसी का दिल जीत चुका है. आलम ये है कि आए दिन ये गाना यूट्यूब पर ट्रेंड करता रहता है. ये गाना तब का है जब इन दोनों का ब्रे’कअप नहीं हुआ था.
इस गाने में खास बात दोनों भोजपुरी सुपरस्टार के कॉस्ट्यूम भी हैं. जहां एक तरफ अक्षरा सिंह मिनी स्कर्ट में नजर आ रही हैं. वहीं पवन सिंह कलरफुल टीशर्ट में दिख रहे हैं.
मिनी स्कर्ट के अलावा अक्षरा ने इस गाने में डेनिम शॉट्स भी पहने हैं. दोनों ने ध:माकेदार डांस के अलावा इस गाने में कुछ बोल्ड सीन भी किए हैं.

Input: News 18