एक ईवेंट के लिए हैदराबाद पहुंचीं बॉलीवुड अदाकारा सुष्मिता सेन ने 24 की उम्र में मां बनने के फैसले को लेकर बड़ा बयान दिया है । 43 साल की हो चुकीं सुष्मिता ने अभी तक शादी नहीं की है लेकिन उनकी दो बेटियां रेने और अलीशा हैं ।

सुष्मिता ने बेटियों के बारे में बताते हुए कहा कि भले ही वो उनकी बायोलॉजिकल मां नहीं हैं लेकिन उन्होंने अलीशा और रेने को दिल से जन्म दिया है । सुष्मिता दो बेटियों की मां बनकर बेहद खुश हैं । उन्होंने कहा, ‘मैं खुशनसीब हूं कि मैंने दो बार ये अनुभव किया है । मैंने बच्चों को दिल से जन्म दिया है । ये कनेक्शन कभी नहीं टूट सकता । मैं हर दिन मां होने का अनुभव करती हूं ।

24 की उम्र में मैंने बच्चों को एडॉप्ट कर सबसे अच्छा फैसला लिया था । इससे मेरी जिंदगी पूरी हो गई है ।’ ‘हमें हर काम दिल से करना चाहिए और जो कुछ भी करें उसके लिए वफादार रहें ।

24 की उम्र में मेरा करियर पीक पर था और उस समय मैंने बच्चों को गोद लेने के बारे में सोचा । एक एक्ट्रेस होना बहुत मुश्किल है ,रेने अब 20 साल की है और अलीशा 10 साल की ।