अमेरिका के आईटी इंजीनियर पॉल क्लिंगर ने एक ऐसा लैपटॉप तैयार किया है जिसकी स्क्रीन सिर्फ एक इंच की है और डिस्प्ले 0.96 सेमी की है। इसे दुनिया का सबसे छोटा लैपटॉप कहा जा रहा है।

पॉल के मुताबिक इस लैपटॉप को तैयार करने में उन्हें सात दिनों का वक्त लगा है और 85 डॉलर यानी करीब 6 हजार रुपये का खर्च आया है। पॉल ने दुनिया के सबसे छोटे लैपटॉप का नाम ‘थिंक टिनी’ रखा है। यह लैपटॉप आईबीएम के थिंकपैड का छोटा वर्जन बताया जा रहा है।

इसमें 300एमएएच की बैटरी दी गई है जिसे एक प्लग के जरिए चार्ज किया जा सकता है। इसके अलावा इसके कीपैड के बीच में लाल रंग का ट्रैक प्वाइंट कर्सर दिया गया है। दुनिया के इस सबसे छोटे लैपटॉप में गेम भी खेला जा सकता है।