बिहार में मॉ’ब लिं’चिंग की एक और घ’टना सामने आई है. यह घ’टना गया के डेल्हा था’ना के गजाधर बिगहा कल्याणपुर में हुई है जहां एक युवक की लोहे के रॉड और ला’ठी डं’डे से बेर’हमी से पि’टाई की गई. युवक ने मौके पर ही द’म तो’ड़ दिया. मिली जानकारी के अनुसार बड़की डेल्हा के रहनेवाले अर्जुन मांझी को रविवार की रात 9 बजे कुछ लोगों ने फोन कर बुलाया और अर्जुन आधा खाना छो’ड़कर घर से निकल गया.
इसके बाद अर्जुन की ह’त्या की खबर सोमवार की सुबह उनके परिजनों को मिली.यह सूचना मिलने के बाद घर में को’हराम म’च गया. सूत्रों की मानें तो डेल्हा के गजाधर बिगहा कल्याणपुर में हाल में हुई कई चो’री की घ’टनाओं से लोगों में द’हशत का मा’हौल है. इस दौ’रान रविवार की आधी रात इस इ’लाके चो’र-चो’र का शोर हुआ उस समय अर्जुन और उसके साथी उसी इ’लाके में थे.
चो’र का शो’र सुनकर अर्जुन के बाकी साथी भा’ग गए और वह अकेला प’ड़ गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों की भी’ड़ ने रॉ’ड और ला’ठी डं’डे से पी’ट-पी’टकर ह’त्या कर दी. मृ’तक अर्जुन के पिता कहते हैं कि उनका बेटा चो’र नहीं है. वह भोपाल में समान बेचकर पैसा कमाता था और दो महीने पहले घर आया हुआ था. राखी के बाद उसे भोपाल वापस जाना था. पिता के मुताबिक अर्जुल के साथियों ने उसे साथ ले जाकर ह’त्या करवा दी.
पिता ने पुलिस और प्रशासन से मु’आवजा और न्याय की मां’ग की है.मौके पर पहुंची डेल्हा थाने की पुलिस ने श’व को क’ब्जे में लेकर तत्काल पोस्टमॉ’र्टम के लिए एएनएमसीएच भेज दिया. पुलिस परिजन द्वारा नामजद बनाए गए कुछ आ’रोपी के साथ ही उन दोस्तों की तला’श में जुट गई है.
डेल्हा था’नाध्यक्ष अरूण कुमार ने इसे मॉ’ब लिं’चिंग की घ’टना मानने से इं’कार किया है. वहीं एसससपी राजीव मिश्रा ने सभी एंगल से जां’च कर का’र्रवाई का निर्देश था’नाध्यक्ष को दिया है.



Input: News 18