डांस रियलिटी शो नच बलिए 9 शो में कुछ ऐसा देखने को मिला जिससे दर्शक भी हैरान रह गए। शो के बीच में ही मनीष पॉल की किसी बात पर रवीना टंडन ना’राज हो गईं की शो छोड़कर चली गईं।

नए एपिसोड की शुरुआत में ही मनीष पॉल और वलूशा डिसूजा हाथ में एक प्ले कार्ड लेकर पहुंचे। इन कार्ड्स पर लिखा था- गो बैक रवीना। ऐसे में अहमद ने मनीष से इस बारे में पूछा तो मनीष ने कहा- ‘आपने बाहर देखा है क्या लिखा है।
अंदर मोबाइल, वेपंस और विस्फोटक पदार्थ ले जाना मना है।’ तो आपके बाजू में क्या रखा है? अहमद ने तभी रवीना की तरफ देखकर कहा- ‘अरे ये तो बहुत बड़ी मिसाइल हैं।’

इसके बाद मनीष ने कहा- ‘आपके नाम का तो मिसाइल भी बन गया है। अहमद ने तभी रवीना के पीछे से एक वायर निकालकर कहा कि मैंने मिसाइल डिफ्यूज कर दिया है।’
वहीं रवीना को मनीष और अहमद का ये मजाक पसंद नहीं आता और वो उठकर वहां से चल देती हैं। इस दौरान मनीष कई बार उन्हें सॉरी कहते हैं लेकिन रवीना उनकी बात नहीं सुनती और शो से चली जाती हैं।

ऐसे में सभी हैरान परेशान हो रहे होते हैं तभी शो में होती है बादशाह की एंट्री। वहीं कुछ देर बाद रवीना भी शहर की लड़की के गाने पर साथ में ही एंट्री मारती हैं। और तब मनीष पॉल को पता लगता है कि उनके साथ प्रैंक हुआ है